राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट
August 13, 2019
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज फिर सुनवाई है. इससे पहले नियमित मामलों की सुनवाई के लिए बनी परंपरा से हटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई करने का फैसला लिया था. सामान्यता, शीर्ष अदालत सोमवार और शुक्रवार को नए मामलों पर विचार करती है. इस मामले में संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है जिसमें पांच जज मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एस.ए. बोबडे, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस.ए. नजीर शामिल हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता के. पारासरन (93) सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान का पक्ष रख रहे हैं. पूर्व में सुनवाई के दौरान तीन जजों ने हिंदू मतों और कानून से उसके संबंध के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की थी. इसके सबसे महत्वपूर्ण पहलू पर शुक्रवार को बहस हुई.
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 2019-08-13
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com