गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से दिल्ली फतह कर आईपीएल के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया वही दिल्ली डेयरडेविल्स इस हर के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की रह पर अग्रसर हो गई है. मगर इस हार के बावजूद भी बाजीगर की भूमिका में इस बार आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत खड़े है. पंत के नाबाद 128 रनों की बेशकीमती और शानदार पारी खेली . आईपीएल 2018 के 42वें मैच में तीन बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाए. आईपीएल में यह पहला मौका है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये तीनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे ये भी एक संयोग है.
कल के मैच में –
ऋषभ पंत ने नाबाद 128 रन 63 गेंदों में बनाये तो शिखर धवन ने नाबाद 92 रन 50 गेंदों में बना डालें वही केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 83 रन महज 53 गेंदों में जड़ दिए.
आईपीएल की बड़ी पारियां
1. क्रिस गेल : 175* (2013)
2. ब्रेंडन मैक्कुलम : 158* (2008)
3. एबी डिविलियर्स: 133* (2015)
4. एबी डिविलियर्स: 129* (2016)
5. क्रिस गेल: 128* (2012)/ ऋषभ पंत 128* (2018)
6 . ऋषभ पंत का शतक (128*) मगर ये शतक आईपीएल के इतिहास का 50वां शतक था.