पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को केंद्र सरकार पर राज्य की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों को आयकर विभाग के नोटिस भेजने को लेकर आलोचना की थी। जिसके जवाब में भाजपा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के एक वर्ग पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि पूजा समितियों के माध्यम से चिट फंड घोटालों में कथित लूटपाट की गई। बनर्जी ने कहा था कि त्योहार को इससे दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी 13 अगस्त को केंद्र की भाजपा सरकार के फैसले के खिलाफ शहर में धरने पर बैठेगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘यदि आयकर विभाग दुर्गा पूजा समितियों में धन के प्रवाह को देखता है तो इसमें गलत क्या है। कुछ पूजा समितियों में वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं और इसका इस्तेमाल वह चिट फंड घोटालों के जरिए मिले पैसों को खपाने के लिए करते हैं। टीएमसी को डर है कि उसके इस लिंक का खुलासा हो जाएगा।’