जियो गीगाफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग और JioPhone 3 की लॉन्चिंग की जा सकती: RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  आज  12 अगस्त को 42वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया जा रहा है. मीटिंग की शुरुआत 11am से होगी. उम्मीद की जा रही है आज जियो द्वारा बहुप्रतिक्षित जियो गीगाफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग और JioPhone 3 की लॉन्चिंग की जा सकती है. AGM के दौरान चेयनमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी शेयरहोल्डर्स को एड्रेस करेंगे. 42वें एनुअल जनरल मीटिंग की शुरुआत 11am IST से होगी और इसे The Flame of Truth और Jio यूट्यूब चैनल्स से LIVE देखा जा सकेगा. इसकी ब्रॉडकास्टिंग RIL और Jio फेसबुक के जरिए भी होगी. इसके अलावा AGM लाइव इवेंट को ट्विटर से भी देखा जा सकेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com