राजर्षि में अधिष्ठापन समारोह एमबीए एवं एमसीए का समापन
वाराणसी : राजर्षि स्कूल आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालॉजी (आर.एस.एम.टी.) में छः दिवसीय अधिष्ठापन कार्यक्रम के अन्तिम दिन एनपीटीईएल की संयोजक अंगना सेन गुप्ता ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को एनपीटीईएल सर्टिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी। बताया उन्होने एनपीटीईएल में पंजीकरण की प्रक्रिया अध्ययन की तकनीक, और परीक्षाओ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा की एनपीटीईएल मे मुख्य रूप से उच्च शिक्षा पेशेवर शिक्षा और प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आईआईटी बी0एच0यू0 के प्रो0 एस0 के0 सिंह ने तकनीक के बढ़ते दखल एवं उसके अत्यधिक प्रयोग पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को आगाह किया। अन्त में समापन समारोह आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि एडिशनल मियूनिसिपल कमिश्नर सुमित कुमार थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता, सीएमडी, बनारस बीड्स थे। उन्होंने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को सिटी मैनेजमेन्ट क्राउड मैनेजमेन्ट वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं शिक्षा के विभिन्न पहलू से अवगत कराया। ओरिटेशन कार्यक्रम की संक्षिप्त रिर्पोट डॉ0 बृजेश कुमार यादव ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संस्थान में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया गया। छात्रों ने वृक्षारोपण करके उनकी देखभाल करने की और अपने आस-पास पौध रोपण की शपथ ली। संस्थान के निदेशक प्रो0 डी0 बी0 सिंह ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो0 अमन गुप्ता ,डॉ0 संजय कुमार सिंह, डॉ0 सी0पी0 सिंह, डॉ0 बृजेश यादव, अनुराग सिंह, गरिमा आनंद, प्रीती नायर, डॉ0 विनीता कालरा, रामेश्वरी सोनकर इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनन्द ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अमन गुप्ता ने किया।