सरकार को शून्यकाल में सदस्यों द्वारा उठाये गए विषयों पर जवाब देना चाहिए: ओम बिरला

अब लोकसभा की कार्रवाई के दौरान शून्यकाल में उठाये गए तमाम मुद्दों पर संबंधित मंत्रालय को जवाब देना होगा और उसपर कार्रवाई करनी होगी. इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई पहल की है. दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल में उठाये गए सभी विषयों को आगे की कार्रवाई और उत्तर के लिए संबंधित मंत्रालयों को भेजने की पहल शुरू की है. बता दें कि सांसदों की लगातार ये शिकायत रहती थी कि वो लोकसभा में अपनी बात रखते हैं लेकिन उस पर सरकार की तरफ से जवाब नहीं आता है. राज्यसभा में भी हाल ही में एसपी सांसद जया बच्चन ने मांग की थी कि हम यहां सिर्फ बोलते हैं और सरकार से जवाब नहीं मिलता है. उन्होंने सरकार से जवाब मिलने की मांग उठाई थी जिसका कई सांसद ने समर्थन किया था. लोकसभा में आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन भी इस विषय को उठा चुके हैं. प्रेमचंद्रन ने कहा था कि शून्यकाल के दौरान सदस्य अपने क्षेत्र से जुड़े लोक महत्व के विषय को उठाते हैं और उम्मीद रखते हैं कि सरकार इन बिन्दुओं पर कार्रवाई करे, लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. बीएसपी के दानिश अली ने भी मांग उठाई थी कि सरकार को शून्यकाल में सदस्यों द्वारा उठाये गए विषयों पर जवाब देना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com