गायिका-अभिनेत्री माइली सायरस (Miley Cyrus) और उनके पति लियाम हेम्सवर्थ शादी के सात महीने बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। माइली के प्रतिनिधि की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- माइली और लियाम दोनों खुद पर और अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। स्टेटमेंट में लोगों और प्रेस से दोनों की प्राइवेसी का सम्मान करने की भी बात कही गई है। माइली और लियाम हेम्सवर्थ ने पिछले साल 23 दिसंबर को फ्रेंकलिन में सीक्रेट मैरेज की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2008 में फिल्म द लास्ट सॉन्ग के सेट पर हुई। जहां से दोनों ने एक दूसरे को डेट किया।