रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज (शुक्रवार) से शुरू हो जाएंगे. अंतिम-8 में पहुंचीं टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी.
फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण का यह क्वार्टर फाइनल स्टेज अपने साथ ‘ 6 और 7 का अद्भुत संयोग’ लेकर आया है. फुलबॉल फैंस के लिए यह वाकई चौंकाने वाला है. इस चरण में 6 और 7 जुलाई को 6 और 7 में टक्कर होगी. जानिए कैसे..?
क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आठ टीमों के शेड्यूल पर नजर डालें तो चार मैचों के इस चरण में 6 और 7 अंग्रेजी अक्षरों वाली टीमें भिड़ेंगी. और ये मुकाबले 6 और 7 जुलाई को ही खेले जाएंगे.
शेड्यूल पर डालिए नजर-
1. 6 जुलाई: फ्रांस (FRANCE- 6 अक्षर) Vs उरुग्वे (URUGUAY- 7 अक्षर)
2. 6 जुलाई: ब्राजील (BRAZIL- 6 अक्षर) Vs बेल्जियम (BELGIUM- 7 अक्षर)
3. 7 जुलाई: स्वीडन (SWEDEN- 6 अक्षर) Vs इंग्लैंड (ENGLAND- 7 अक्षर)
4. 7 जुलाई: रूस (RUSSIA- 6 अक्षर ) Vs क्रोएशिया (CROATIA- 7 अक्षर)