यूपी में आठ आईएएस व दस पीसीएस बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को आठ आईएएस व दस पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इस फेरबदल में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से दो दिन पहले स्थानान्तरित हुये वरिष्ठ आईएएस अफसर एल वेंकटेश्वर लू को उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार श्री लू को दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ का भी महानिदेशक नियुक्त किया गया है। यह प्रभार पहले प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग के सचिव के0 रवीन्द्र नायक के पास था। इसी तरह शासन ने वक्फ न्यायाधिकरण के सदस्य शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को स्थानान्तरित कर उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

पंचायती राज निदेशालय में अपर निदेशक के पद पर तैनात राजेंद्र सिंह द्वितीय को भी कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, पशुधन विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार सिंह को निदेशक कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को उसी पद पर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उप्र भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक अजय यादव को अब राज्य पोषण मिशन का निदेशक बनाया गया है। हालांकि भूमि सुधार निगम का कार्यभार उनके पास अतिरिक्त रुप से रहेगा। पिछले दिनों सोनभद्र के जिलाधिकारी पद से हटाये गये अंकित कुमार अग्रवाल को नियोजन विभाग में विशेष सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

इन पीसीएस अधिकारियों का तबादला

पीसीएस अधिकारियों में नोएडा के विशेष कार्याधिकारी मदनान्तक प्रताप सिंह को औरैया का अपर जिलाधिकारी न्यायिकए राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त सहारनपुर और प्रतिक्षारत अनिल कुमार सिंह को संयुक्त आवास आयुक्त बनाया गया है। विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग गरिमा यादव से राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव का पद लेकर प्रतिक्षारत अर्चना गहरवार को दे दिया गया है। खेलकूद विभाग की संयुक्त सचिव रेखा एस चैहान को औरैया का अपर जिलाधिकारी वित व राजस्व बनाया गया है।

इसी तरह प्रतीक्षारत हरीश चन्द्र को कोलकाता स्थित खाद्य रसद विभाग में स्थानिक प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया गया है। प्रतिक्षारत डाण् अलका वर्मा नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात की गयी हैं। इसके अलावा आगरा मण्डल के अपर आयुक्त रवीन्द्र पाल सिंह अब नगर विकास विभाग के विशेष सचिव होंगे। उन्हें जल निगम का भी संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं स्थानीय निकाय निदेशालय में उप निदेशक के पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को आगरा विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com