वेंकैया नायडू के दौरे को लेकर रांची में सुरक्षा कड़ी

रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे। वह लगभग तीन घंटे तक रांची में रहेंगे। दिल्ली से रांची एयरपोर्ट आने के बाद वे सड़क मार्ग से होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे। वहां वह एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में शमिल होंगे। इसके बाद वह हरमू में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से होते हुए रांची एयरपोर्ट जायेंगे। वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर डीजीपी कमल नयन चौबे, एडीजी मुरारी लाल मीणा, आईजी नवीन कुमार सिंह, डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। डीजीपी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान एसपीजी के अधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को लेकर पूरे रांची को सात जोन में बांटा गया है। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सात आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 25 डीएसपी, 2000 हजार जवानों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा को लेकर बाहर के जिलों से भी जवानों को बुलाया गया है। साथ ही कई सड़क को जरूरत के हिसाब से कुछ देर के लिए बंद भी किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बिना जांच और पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। रांची के डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com