सीएम ममता ने लिखा पियूष गोयल को खत
कोलकाता : मुगलसराय से पूर्वी भारत तक करीब 1192 किलोमीटर के विस्तृत पूर्व केंद्रित रेल परिवहन पथ (ईडीएफसी) को कोलकाता तक विस्तृत करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को खत लिखा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपनी इस चिट्ठी में इस बात का उल्लेख किया है कि केंद्र सरकार की जरूरत के मुताबिक राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहण कर रेलवे को इस प्रस्तावित परियोजना के लिए सुपुर्द किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा है कि विश्व बैंक की मदद से रेल की यह योजना क्रियान्वित हो रही है। राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार की मांग के अनुसार जमीन अधिग्रहण के अनुसार हरेक जरूरत पूरी की है। ऐसे में राज्य सरकार के साथ न्याय करते हुए इस परियोजना को कोलकाता तक विस्तृत किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापार समेत अन्य परिवहन के लिए यह रेल मार्ग परिवहन का लाइफ लाइन बनेगा। ऐसे में कोलकाता तक इसका विस्तार पश्चिम बंगाल को और अधिक लाभान्वित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस परियोजना में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) का भी विरोध किया है।