वाराणसी : वृक्ष है तो वन, वन हैं तो जल और जल है तो जीवन है। 77वें भारत छोड़ो आन्दोलन के दिन 9 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण को पूरे देश में जन आन्दोलन में परिवर्तन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महा अभियान शुरू किया। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पहले एक घंटे में पूरे प्रदेश में पांच कारोड़ पौधे लगाए गए।
इसी क्रम में चोलापुर क्षेत्र स्थित आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, मरुई में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने विद्यालय परिवार के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अभियान में सहायक अध्यापक अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ग्रामप्रधान महेन्द्र प्रताप वर्मा, सम्मानित ग्रामवासी व विद्यालय के छात्र—छात्राओं का सहयोग रहा।