पेट्रोल और डीजल पर वैट में दी गई रियायत को हटा दिया: छत्तीसगढ़ सरकार
August 9, 2019
छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दी गई रियायत को हटा दिया है. इससे पेट्रोल और डीजल के दाम 2.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. हालांकि, राज्य सरकार का दावा है कि वैट रियायत हटने के बाद भी सीमावर्ती राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की तुलना में छत्तीसगढ़ में वाहन ईंधन अब भी सस्ता है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राजस्व का ध्यान रखते हुए डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर पर दी गई रियायत को हटाया है. राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की. राज्य में पेट्रोल और डीजल की नई दरें बृहस्पतिवार (आठ अगस्त) से लागू हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि सात अगस्त को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 77.36 रुपए, नागपुर में 78.09 रुपए जबकि रायपुर में 70.85 रुपए प्रति लीटर थी। इसमें 2.25 रुपए की वृद्धि बहुत कम है.
छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में दी गई रियायत को हटा दिया 2019-08-09
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com