महाराष्ट्र में महा जलप्रलय : 36 मरे, लाखों जलमग्न

11 ट्रेनें रद, मृतकों के परिजनों के सरकार देगी 5-5 लाख रुपये की मदद

मुंबई : कोल्हापुर, सांगली, सातारा में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियों में आई बाढ़ से इन तीनों जिलों में महा जलप्रलय आ गया है। इस महा जलप्रलय की वजह से अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है और लाखों गांव जलमग्न हो गए हैं। गुरुवार को सांगली जिले में नांव पलटने स 16 लोगों की मौत हो जाने की घटना भी शामिल है। सांगली में नाव पलटने से मरने वालों में 3 बच्चों,5 महिलाओं व 8 पुरुष शामिल हैं। महा जलप्रलय की स्थिति को देखते हुए पंजाब, गोवा व गुजरात की राष्ट्रीय आपदा राहत टीम के साथ सूबे की राष्ट्रीय आपदा राहत टीम व सेना के जवान यहां राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। पुणे मौसम विभाग ने शुक्रवार तक यहां तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसलिए यहां राहत व मदद कार्य में परेशानी आ रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ और बारिश के हादसों में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रूपये मदद करने की घोषणा की है। सरकारी अधिकृत जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में करीब 55 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गयी है और 67 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुई है। बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे की सेवा बाधित हुई है और 11 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात रहेंगे और तेज बरसात का सिलसिला कायम रहने की सम्भावना जताई गयी है । इधर कर्नाटक का आलमत्ती डैम खुलने से राहत मिलने की सम्भावना महाराष्ट्र सरकार ने जताई है और इसके लिए पहल भी की गयी है ।

महा प्रलय को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से बात की है और आलमत्ती डैम का पानी छोड़े जाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री आलमत्ती डैम का पानी छोड़े जाने के लिए राजी हो गए हैं और इससे इन तीनों जिलों में जलस्तर शुक्रवार तक कम होने के आसार जताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन तीन जिलों में 22 मदद/राहत टीम, एनडीआरफ की 5 टीम, नौसेना की 14 टीम, कोस्टगार्ड की 1 टीम, आर्मी कालम की 1 टीम व एसडीआरएफ की एक टीम राहत व बचाव का काम कर रही है। इसके अतिरिक्त पंजाब, गोवा व गुजरात की एनडीआरएफ की टीम भी यहां मदद व राहत कार्य में लगी हुई हैं।

महा जलप्रलय का असर मुंबई से दक्षिण की ओर जाने वाली गाडिय़ों पर भी पड़ा है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी के अनुसार इन तीन जिलों में महा जलप्रलय की वजह से 11 गाड़ियां रद्द की गई हैं और 6 गाड़ियों की सेवा को शार्ट कर दी गई है और 1 गाड़ी का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। 9 अगस्त 2019 को उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com