ग्रामवासियों की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं
सड़क से अदालत तक करेंगे संघर्ष : विजय पाण्डेय
सुल्तानपुर : जनपद की कादीपुर तहसील में ग्राम-प्रधान और आलाअधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा कराए जाने का खेल जारी है। मामला ग्राम-सभा राई बीगो के मौजा मुरारपुर का है, जहां ग्राम-प्रधान ने ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कराने को व्यवसाय बना लिया है और जब इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी कादीपुर श्री जयकरन मौर्य को दूरभाष पर दी गईं तो उन्होंने कहा कि ग्राम-सभा की जमीन के मालिक ग्राम-प्रधान और ग्राम-सचिव होते हैं मैं इसमें कैसे दखल दे सकता हूँ, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उपजिलाधिकारी ने मौन स्वीकृति प्रदान कर रखी है, जो उच्च-न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाला है।
विडम्बना यह है कि जिस जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है उस पर 122 बी की कार्यवाही न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद उस पर निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।अधिवक्ता विजय पाण्डेय ने कहा कि एसडीएम कादीपुर का जानकारी देने के बावजूद संज्ञान न लेना सन्देह उत्पन्न करता है कि कही इस कृत्य में उनकी मूक सहमति तो नहीं है। विजय पाण्डेय ने आगे कहा कि ग्राम-सभा की जमीन सभी ग्राम वासियों की सामूहिक सम्पत्ति है उस पर कराए जा रहे अवैद्ध कब्जे और निर्माण के विरुद्ध सड़क से लेकर अदालत तक का संघर्ष होगा, इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।