राजर्षि में अधिष्ठापन समारोह पर प्रेसवार्ता
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नालॉजी यू0पी0 कालेज कैम्पस, भोजूबीर में सप्ताहव्यापी अधिष्ठापन समारोह एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के कार्यक्रम के सम्बन्ध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आरएसएमटी के अध्यक्ष प्रो. एन.के. सिंह ने कहा कि आरएसएमटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आगामी सत्रों मे कार्य करता रहेगा। शिक्षकों का मुख्य उत्तरदायित्व शोध, प्रशिक्षण और शिक्षण होगा। विद्यार्थी किसी भी संस्थान के प्रतिनिधि होते हैं। संस्था उन्हें इस प्रकार से सम्भालने एवं तराशने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे संस्था एवं समाज के उत्कृष्ट अग्रदूत सिद्ध हो सकेें।
प्रो.सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच मेन्टर.मेन्टी सम्बन्ध छोटे-छोटे समूह में विकसित किये जायेगें। उन्हें वाराणसी की सामाजिक एवं आर्थिक समस्या के आधार पर प्रोजेक्ट दिये जायेंगे जिससे वह अपने शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त सम्पूर्णता प्राप्त कर सकें। उद्योग एवं कालेज सहभागिता के अन्तर्गत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट, प्रकोष्ठ, सतत रूप से अतिथि व्याख्यान, एमडीपी, ट्रेनिंग प्रोजेक्ट इत्यादि सम्पन्न करेगें। इस प्रक्रिया में एक पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रणाली विकसित की जाएगी।