देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. कर्नाटक में उडुप्पी के मंदिर परिसर में कई फीट तक पानी घुस गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बारिश के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. 200 गांवों का संपर्क कट चुका है. 400 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी बाढ़ का कहर है. कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है.