जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन और अनुच्छेद-370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद घाटी में शांतिपूर्ण माहौल का दावा किया जा रहा है. बुधवार को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल भी स्थिति का जायज लेने कश्मीर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया और सुरक्षाबलों से मुलाकात की. वहीं, कश्मीरी आईएएस अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल का कहना है कि कश्मीर एक अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना कर रहा है. शाह फैसल ने कहा कि अनुच्छेद-370 को लेकर किए गए फैसले के बाद राज्य की पूरी 80 लाख आबादी कभी इस तरह कैद नहीं रही. फैसल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर में अभूतपूर्व भय, हर कोई टूट गया है. हर चेहरे पर हार की भावना स्पष्ट है.’ उन्होंने कहा, ‘नागरिकों से लेकर विषयों तक, इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयानक मोड़ लिया है. लोग सन्न हैं. ऐसी जनता, जिसकी जमीन, पहचान, इतिहास दिनदहाड़े छीन लिया गया है.’