कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले प्रसेनजीत चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उनकी एक तस्वीर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय के साथ वायरल हुई है। हालांकि तस्वीर किसी विमान यात्रा की है लेकिन इसकी वजह से प्रसेनजीत चटर्जी को कोलकाता चलचित्र उत्सव कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाये जाने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि मुकुल के करीबी होने की वजह से ही उन्हें कमेटी से हटाया गया है। हालांकि इससे संबंधित आधिकारिक चिट्ठी अभी तक प्रसेनजीत को नहीं मिली है। इस कमेटी की मुखिया ममता बनर्जी हैं और प्रसनजीत को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई है। किसी को भी किसी भी पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी दी जाएगी क्योंकि राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग की प्रमुख भी ममता बनर्जी हैं। बताया है कि कुछ दिनों पहले प्रसेनजीत चटर्जी मुकुल रॉय के साथ दिल्ली गए थे।
उसकी तस्वीर सामने आने के बाद ही उन्हें चलचित्र कमेटी से किनारे किया गया है। इसके अलावा मुकुल के साथ दिल्ली दौरे के बाद प्रसनजीत में अंतरराष्ट्रीय चलचित्र उत्सव की मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया था जबकि वह अध्यक्ष हैं। कमेटी की तीन मीटिंग हो चुकी है लेकिन किसी में भी नहीं गए हैं। उसके पीछे क्या वजह है, इस पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रसनजीत के करीबी सूत्रों ने बताया है कि जिस फ्लाइट से वह दिल्ली जा रहे थे उसी में मुकुल रॉय थे, क्योंकि दोनों एक दूसरे से परिचित हैं इसलिए उनको नजरअंदाज करना अभद्रता होती इसलिए प्रसेनजीत ने उनसे बात की थी। इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं है।