राजर्षि में अधिष्ठापन समारोह
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नालॉजी यू0पी0 कालेज कैम्पस, भोजूबीर में सप्ताह व्यापी अधिष्ठापन समारोह में बुधवार को एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के तृतीय दिवस पर कारपोरेट प्रशिक्षक प्रशांत पाण्डेय ने छात्रों को अपना नजरिया बदलने की सलाह दी। सफलता के मत्रों से उन्होंने कौशल विकास एवं निरंतर सीखने को आवश्यक बताया। सम्प्रेक्षण की कला, व्यवसायिक ज्ञान की जानकारी सफलता के सूत्र है। लक्ष्य को निर्धारित करना और उसे समय-समय पर आंकलन करना भी बताया। बी0एच0यू0 आईएमएस की पूर्व प्रोफेसर ऊषा किरन राय ने अपने वक्तव्य मे मार्केटिंग के विभिन्न पहलूओं के साथ-साथ सामन्जस बैठाना बताया। उन्होंने छात्रों को अपने कार्य से शारीरिक एवं मानसिक तौर पर जुड़ने की सलाह दी।
बी0सी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के छात्रों के लिए एबीइएसईसी र्स्टाअप लैब्स द्वारा आयोजित एवं एनएसटीईडीबी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों का परिचय दो उद्यमियों रवि पंखा इंडिया प्रा0लिमेटेड के निदेशक उदय जयपुरिया एवं स्वपनिल निर्माणकेम प्रा0लि0 के निदेशक संजय सिंह से कराया गया। जयपुरिया ने छात्रों से अपनी उद्यमिता की यात्रा की कहानी साझा की। संजय सिंह ने छात्रों को स्वयं पर विश्वास रखने व मेहनत करने की सलाह दी।
संस्थान के निदेशक प्रो0 डी0बी0 सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रीती सिंह, प्रो0 अमन गुप्ता, डॉ0 विनीता कालरा ने किया। डॉ0 संजय कुमार सिंह, पी0एन0 सिंह, आनन्द मोहन पाण्डेय, डॉ0 बृजेश यादव, सुजीत सिंह, विजय पाण्डेय, प्रीती नायर, रामेश्वरी सोनकर, डॉ0 राजेन्द्र शर्मा, महेश प्रताप सिंह, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, इत्यादि उपस्थित थे।