Big News : दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज का निधन

दिल्ली के एम्स हास्पिटल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेत्री और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिन में सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रही लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर सुनकर वरिष्ठ नेतागण एम्स हास्पिटल पहुंच रहे हैैं।

इसके पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सुषमा स्वराज का हालचाल लेने पहुंचे। सुषमा स्वराज की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ सदस्या सुषमा स्वराज की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ। मैं परमात्मा से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आशा है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान वापस आएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com