Redmi 7A भारत में ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध हो गया है। Xiaomi ने इस बात को ध्यान में रखते हुए की ऑफलाइन मार्केट में बजट स्मार्टफोन को खरीदने व्लाओँ की संख्या ज्यादा है, Redmi 7A को भारत में ऑफलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिन्हें नहीं पता, Redmi 7A एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 6A के सक्सेसर के रूप में आया था। हैंडसेट को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। इसके बाद जुलाई में इस साल यह भारत में लॉन्च किया गया।
Redmi 7A ऑफलाइन स्टोर्स में कीमत: Redmi 7A के बेस वेरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की ऑनलाइन कीमत Rs 5999 है और अब यह ऑफलाइन स्टोर्स में Rs 6199 में उपलब्ध होगा। वहीं, Redmi 7A का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट ऑफलाइन RS 6399 में मिलेगा। ऑनलाइन यह फोन RS 6199 में उपलब्ध है। Redmi 7A स्पेसिफिकेशन्स: हैंडसेट में 5.45 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर 2GHz स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तो नहीं है, लेकिन इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। Redmi 7A एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। Redmi 7A को 12MP Sony IMX486 सेंसर के साथ लॉन्च किया गया था। सेल्फीज के लिए इसमें 5MP का AI पोर्ट्रेट और AI स्मार्ट ब्यूटी मोड्स के साथ स्नैपर दिया गया है।