नारी शक्ति का अपनी मौजूदगी का एहसास हर क्षेत्र में करा रही है। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। असिस्टेंट कमाडेंट व इससे ऊपर रैंक की महिला अफसरों और जवानों की भर्ती को लेकर सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। ट्रेनिंग के बाद इन जवानों को आरएएफ में भी स्थानांतरित किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भर्ती का निर्णय हो चुका है और गृह मंत्रालय को इस बाबत प्रस्ताव भी भेज दिया है। हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आरएएफ को मिलेगा लाभ सीआरपीएफ में महिलाओं की भर्ती का सीधा लाभ आरएएफ की सभी 15 बटालियन को मिलेगा। मेरठ की 108 बटालियन आरएएफ को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि, देश में यह इकलौती ऐसी बटालियन है जहां दंगा नियंत्रण समेत अन्य विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।