अनुच्छेद 370 का हटना पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण : विहिप

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, जम्मू-कश्मीर के संबंध में भारत सरकार द्वारा उठाए गए साहसिक कदमों का हम समर्थन करते हैं। हमें विश्वास है कि इससे जम्मू-कश्मीर सहित सम्पूर्ण देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत की जनता सरकार के इस कदम का दृढ़ता से समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि आज, सरकार ने देश के इस अभिन्न अंग को सुरक्षित करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी, हजारों राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं और हजारों सैनिकों को उचित श्रद्धांजलि दी है जो इसके लिए शहीद हुए थे। आलोक ने कहा कि सरकार ने एक स्टैंड लिया है जिसके लिए उसे चुना गया था। हम बहुत संतुष्ट हैं कि सरकार ने अनुच्छेद 370 पर एक रुख अपनाया है। देश के लोग सरकार के साथ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com