जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 में सिर्फ खंड-1 रहेगा, बाकी प्रावधानों को हटा दिया जाएगा. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के साथ कई शख्सियत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई विपक्षी दलों ने इसका समर्थन किया है.