UPBA के प्रशिक्षुओं ने दो स्वर्ण सहित जीते चार पदक

आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट
लखनऊ की मानसी सिंह ने जीता दोहरा खिताब

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु मानसी सिंह ने गुवाहाटी (आसाम) में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब जीते। गत 29 जुलाई से चार अगस्त तक आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। मानसी सिंह ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब शानदार अंदाज में एकतरफा जीता। मानसी ने इस वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की रिया हब्बू को 21-10, 21-11 से जीता। मानसी ने इसके बाद मिक्स अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के अंश के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए आसाम की मीर तस्नीम व अयान राशिद के साथ जोड़ी को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-18 से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता।

बालक अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के आयुष व दक्ष को रजत पदक मिला। इस जोड़ी को हैदराबाद के अभिनव ठाकुर व दर्शन पुजारी ने 21-18, 21-16 से हराया। यूपी के दक्ष व नीर नेहवाल की जोड़ी बालक अंडर-15 डबल्स में कांस्य पदक विजेता बनी। यूपी की जोड़ी को सेमीफाइनल में  हरियाणा के गगन व मयंक ने 27-25, 19-21, 21-18 ने मात दी। यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिुक्षओं की इस सपफलता पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने बधाई देते हुए आगामी भविष्य में अन्य टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com