पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल रही राहत पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है. पिछले 36 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट रही. इसके साथ ही बीच-बीच में कीमतें स्थिर भी हो गईं. गुरुवार को महानगरों में पेट्रोल की कीमत 16 से 17 पैसे बढ़ी. वहीं, डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में 10 से 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 83.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में 78.39 और चेन्नई में 78.57 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 67.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. यहां इसकी कीमतों में 12 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. मुंबई की बात करें तो यहां 71.62 रुपये प्रति लीटर इसकी कीमत हो गई है. कोलकाता में 70.05 और चेन्नई में यह 71.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों का असर:
बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. ईंधन की कीमतें घटने-बढ़ने में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू अहम भूमिका निभाती है.