जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया

बारामुला : जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान शोपियां और बारामुला जिलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बारामुला जिले के सोपोर के अंतर्गत मालमनपोरा क्षेत्र में शनिवार को आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान एक सेना का जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान का सैन्य अस्पताल में उपचार जारी है। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित हैं। हालांकि अभी दोनों मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार तथा गोली-बारूद भी बरामद किया है।
सुरक्षाबलों द्वारा फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा गया है। इससे पूर्व शोपियां जिले के पंडुशान गांवों में शुक्रवार देर रात आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था जबकि इस दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गम्भीर रूप से घायल जवान रामवीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल जवान का उपचार अस्पताल में जारी है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में छिपे दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। शुक्रवार देर रात मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के ज़ीनत-उल-इस्लाम के रूप में हुई है जबकि शनिवार को ढेर किए गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के मंजूर अहमद भट निवासी वाची के रूप में हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com