जम्मू-कश्मीर के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कश्मीर में सुरक्षा बल बढ़ाए जाने और वहां की स्थिति से देश को अवगत कराने के लिए वक्तव्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद चल रही है और इस पर प्रधानमंत्री को संसद में बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आज से पहले ऐसे हालात नहीं बने हैं। आजाद ने कहा कि सरकार अनुच्छेद 35ए को हटाने जा रही है जिससे भाजपा का वोट आधार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी दूसरे राज्य के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर के नेता डॉ. करण सिंह ने कहा कि कश्मीर में आज से पहले कभी ऐसे हालात पैदा नहीं हुए। विकास ठप पड़ गया है और राज्य को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह मौसम राज्य के लोगों के लिए आजीविका का होता है और इस समय ऐसी स्थिति के चलते लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जम्मू-कश्मीर नीति योजना समूह की बैठक हुई है। बैठक में कश्मीर के हालात पर चिंता जाहिर की गई है।