संसद परिसर में लगी दो दिवसीय कार्यशाला
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों को एक सफल प्रतिनिधि कैसे बने, के गुर सिखाए। इसके लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी की उपस्थिति में संसद परिसर में भाजपा सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शामिल सांसदों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनके लिए काम करने वाले उनके शुभचिंतकों से हमेशा संपर्क में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन शुभचिंतकों से आपका वैसा ही संबंध होता है जैसा कि बहू आने के बाद सास का बेटे से होता है। वह कहते हैं कि अब तो आप नेता बन गए हैं।
उन्होंने दोनों सदनों के सांसदों को सलाह दी कि वह अपने काम और अपने लोगों को समय दें और एक संतुलन बनाएं। मोदी ने कहा कि सांसदों को सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। इससे उनका जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों से संपर्क बढ़ता है। उन्होंने सांसदों से मंत्रियों के संपर्क में रहने और उन्हें प्रशासन से जुड़े बेहतर सुझाव देने को कहा। भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीयता, लोकतंत्र, गांधीवादी समाजवाद, सर्वधर्म सदभाव और नैतिक राजनीति के प्रति समर्पित होने पर बल दिया। उन्होंने पार्टी को विस्तार देने के प्रयासों पर भी बल दिया।