टीवी एक्टर मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव का रिलेशन पिछले कुछ समय से काफी लाइमलाइट में है. मोहित अबरोल ने ब्रेक अप के बाद जहां मानसी पर प्यार में धोखा देने का इल्जाम लगाए थे. वहीं आब मानसी ने भी इस बारे में मीडिया के सवालों का सामना किया है. रिलेशन खत्म होने के बाद मोहित ने मानसी पर कई तरह के आरोप लगाए और कहा कि उनके चलते ही वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में चले गए है. हालांकि अब मोहित ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है. खैर देखते-देखते ही मानसी और मोहित के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैल गई.