आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया है और आज देश भर में हरियाली तीज या श्रावणी तीज मनाई जाएगी. यह दिन का महिलाओं के लिए खास महत्व है. वो समूह में एकत्र होकर गीत गाती हैं. हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना करती हुई व्रत रखती है. सुहागिन स्त्रियां और नवयुवतियां दोनों इस दिन शाम को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं.