मनीला : भारत के पत्रकार रवीश कुमार को इस साल के रमन मैगसेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार फाउंडेशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। फाउंडेशन ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए 44 वर्षीय कुमार को भारत के सबसे प्रभावशाली टीवी पत्रकारों में से एक बताया। वह एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक हैं। उनका नाम उन पांच व्यक्तियों में शुमार है जिन्हें इस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है। बिहार के जितवारपुर गांव में जन्मे कुमार 1996 में न्यू दिल्ली टेलीविजन नेटवर्क (एनडीटीवी) से जुड़े थे और उन्होंने करियर की शुरुआत रिपोर्टर के तौर पर की थी।