अपोलो हास्पिटल में अब कैंसर मरीजों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ और विश्वस्तरीय उपचार

डाॅ दत्तात्रेयुदु नोरी अपोलो हास्पिटल के कैंसर सेंटर के इंटरनेशनल डायरेक्टर नियुक्त

कानपुर : अपोलो हाॅस्पिटल्स ने विश्वविख्यात रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट प्रोफेसर डाॅ दत्तात्रेयुदु नोरी को अपोलो हाॅस्पिटल्स ग्रुप के अपोलो कैंसर सेंटर का इंटरनेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस महीने से डाॅ नोरी देशभर के अपोलो हाॅस्पिटल्स में एक साल में 10 बार कन्सलटेशन के लिए उपलब्ध होंगे, वे भारत में 4 महीने बिताएंगे। वे आस्क अपोलो प्लेटफाॅर्म के माध्यम से साल भर वर्चुअली भी उपलब्ध रहेंगे। पद्मश्री पुरस्कार विजेेता डाॅ नोरी को चिकित्सा एवं कैंसर देखभाल के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

उन्हें निजी एवं पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट और अनुकरणीय विशेषताओं के लिए 2014 में अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘एलिस आईलैण्ड मैडल आॅफ आॅनर’ से सम्मानित किया गया। 2017 में इण्डियन कैंसर काॅन्ग्रेस ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान-‘लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर’ से सम्मानित किया।  इस अवसर पर अपोलो हाॅस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन  डाॅ प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि अपोलो हाॅस्पिटल्स के परिवार में ‘लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर’ डाॅ दत्तात्रेयुदु नोरी का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कैंसर के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र डाॅ नोरी कैंसर के खिलाफ़ हमारी लड़ाई को सशक्त बनाने में मदद करेंगे। हमारे कैंसर सेंटरों के मरीज़ अब उनकी विशेषज्ञता से लाभान्वित हो सकेंगे और भारत में ही कैंसर के लिए सर्वश्रेष्ठ देखभाल पा सकेंगे। अपने पहले दौरे के दौरान डाॅ नोरी ने चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली के अपोलो हाॅस्पिटल्स में विश्वस्तरीय अपोलो प्रोटाॅन कैंसर सेंटर का दौरा किया।

अपोलो हाॅस्पिटलस में अपनी नई भूमिका केे बारे में बात करते हुए प्रोफेसर दत्तात्रेयेदु नोरी ने कहा, ‘कैंसर के खिलाफ़ अपोलो टीम के मिशन के साथ जुड़ना अपने आप में गर्व की बात है। अपोलो हाॅस्पिटल्स अपनी अभूतपूर्व पहलों के साथ भारत के चिकित्सा परिवेश में क्रान्तिकारी बदलाव लाया है। अपोलो प्रोटाॅन कैंसर सेंटर डाॅ प्रताप रेड्डी के समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है, जिन्होंने देश में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा तकनीकें लाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। अपोलो कैंसर सेंटर के इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल चुनौतीपूर्ण मामलों के इलाज के लिए करूंगा, साथ ही मैं अपोलो हाॅस्पिटल्स ग्रुप में अपने सहकर्मियों के साथ अपने अनुभवों को साझा भी करूंगा।’ ‘हमारे दस विश्वस्तरीय सेंटर रेडिएश्न, मेडिकल और सर्जिकल ओंकोलोजी में व्यापक देखभाल उपलबध कराते हैं, इन सेवाओं के साथ हम सुनिश्चित करते हैं कि भारतीय मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ और विश्वस्तरीय देखभाल मिले।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com