मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के प्रचार में जुट गया है। वह खुलेआम भारत विरोध के नाम पर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहा है। हालांकि वह खुद चुनाव नहीं लड़ रहा है।
उन लोगों (पीएमएल-एन) को वोट नहीं दो जो भारत को बांध बनाने से रोक नहीं पाए।’ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद ने एक ऐसा नया सियासी नेतृत्व देने का वादा भी किया जो पाकिस्तान की किस्मत को बदल देगा। उसने बुधवार को लाहौर में जमात-उद-दावा के मुख्यालय में एमएमएल कार्यकर्ताओं से कहा, ‘हमने पाकिस्तान को मजबूत बनाने के लिए सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया है।’