सीएमएस छात्रों का डायमण्ड जुबली मार्च आज

शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले मेधावी छात्रों का होगा सम्मान

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों मेधावी छात्र कल 3 अगस्त, शनिवार को ‘डायमण्ड जुबली मार्च’ निकालकर विद्यालय के 60 वर्षीय शैक्षिक सफर का जश्न मनायेंगे, साथ ही भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता एवं नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान का अलख जगायेंगे। सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च कल 3 अगस्त, शनिवार को प्रातः 7.00 बजे गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों के इस विशाल मार्च का उद्देश्य भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाना है एवं समाज को यह संदेश देना है कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी एवं सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही शिक्षा, समाज, साहित्य व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियाँ इस विशाल मार्च में शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि ‘डायमण्ड जुबली मार्च’ के उपरान्त सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आई.एस.सी. (कक्षा 12) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा के टॉपर छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर मेधावी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा जबकि उनके पिताजी व टीचर-गार्जियन को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले सी.एम.एस. छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com