चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा पाक कश्मीर में शांति भंग करना चाहता है और हम ऐसा होने नहीं देंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कश्मीर घाटी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का खतरा ज्यादा नजर आ रहा है। फिलहाल नियंत्रण रेखा पर हालात काबू में है और घाटी में माहौल काफी हद तक शांतिपूर्ण बना हुआ है। यह बातें उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को सफलतापूर्वक विफल किया जा रहा है।