केंद्र की तर्ज पर यूपी में नीति आयोग के गठन की तैयारी तेज हो गई है। राज्य नीति आयोग का मसौदा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इसका प्रस्तुतीकरण करके अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान सीएम से अगर कोई सुझाव मिलता है तो उसे मसौदे में शामिल कर मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक रूप से आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नीति आयोग के गठन से संबंधित कार्यवाही मुख्य सचिव की निगरानी में नियोजन विभाग कर रहा है।