पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीने में ही महंगाई दर दहाई अंकों में पहुंच गई है जो पिछले पांच साल और नौ महीने की अवधि में सबसे अधिक है. पाकिस्तान के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई महीने में महंगाई दर 10.34 फीसदी रही जबकि इससे पिछले महीने में यह दर 8.9 फीसदी रही थी. पिछले साल इसी अवधि में महंगाई दर 5.84 फीसदी थी.