महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आदित्य ऐसे पहले शख्स होंगे जो ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी पेश कर सकती है. शिवसेना अभी तक बिना किसी चेहरे के चुनाव मैदान में उतरती रही है, लेकिन इस बार रणनीति में बदलाव किया जा रहा है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री उसका होगा. दोनों पार्टियों में साथ मिल कर चुनाव लड़ने पर सहमति है लेकिन सीएम और सीटों की संख्या को लेकर टकराव हो सकता है.