लोकसभा 2019 चुनाव में हार के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव कई दिनों बाद सोशल मीडिया पर नजर आए. फेसबुक पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला. पोस्ट में लालू यादव की विरासत संभाल रहे तेजस्वी ने लिखा, जिस देश या राज्य की आबादी का जितना प्रतिशत गरीबी और हाशिए के अंतिम पायदान पर खड़ा होता है उस राज्य के लिए एक संवेदनशील सरकार का होना उतना ही जरूरी है. बिहार ऐसा ही राज्य है, जिसकी बहुसंख्यक आबादी की आय राष्ट्रीय औसत से कम है. यह हाल तब है जब राज्य में 14 साल से ऐसी सरकार है जो खुद को सुशासन या डबल इंजन की सरकार कहने से नहीं चूकती.