इस्लामाबाद : पाकिस्तान शुक्रवार तक कुलभूषण जाधव को कंसुलर एक्सेस देगा। उन्हें पाकिस्तानी सैन्य अदालत फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है और वह जेल में बंद हैं। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार को दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पाकिस्तान भारतीय प्रत्युत्तर का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में यहां भारतीय उच्चायुक्त को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है।
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के दो सप्ताह बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। अदालत ने अपने फैसले में पाकिस्तान को जाधव की सजा पर पुनर्विचार करने और उन्हें बिना किसी देर के कंसुलर एक्सेस प्रदान करने को कहा था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने अपने 42 पृष्ठ के फैसले में यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों पर वियना कनवेंशन का उल्लंघन किया है जिसके तहत अगर किसी देश के नगरिक को विदेश में गिरफ्तार किया जाता है तो संबंद्ध देश को कंसुलर एक्सेस का अधिकार है।