लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़ित के साथ हो रहे अन्याय तथा रामपुर में समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन देने का प्रयास किया। इस दौरान पहले से तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें रोकते हुए हिरासत में ले लिया।
बुधवार की शाम को सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में राजभवन की ओर कूच किया। राजभवन के आगे ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। जब सपा नेता-कार्यकर्ता उग्र हाेने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और गाड़ियों में बैठाकर पुलिस लाइन लेकर चले गये, जहां से देर शाम छोड़ दिया गया। राजभवन से हिरासत में लिए गए प्रमुख नेताओं में नरेश उत्तम पटेल, आनन्द भदौरिया, सुनील सिंह साजन, अरविन्द कुमार सिंह, सुरेश यादव, वीरेन्द्र यादव, अमरीश पुष्कर, राजेश यादव, रेहान खान, रविदास मेहरोत्रा, फाकिर सिद्दीकी, सुशील दीक्षित आदि रहे।