भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेंद्र सिंह धोनी का मिशन कश्मीर आज से शुरू होने जा रहा है. धोनी दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे. 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी अपनी ट्रेनिंग के दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करते नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की पोस्टिंग दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में हो रही है. अवंतीपोरा पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियों का हब रहा है, ऐसे में धोनी की पोस्टिंग एक अहम जगह हो रही है.