बेखौफ बदमाशों ने मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधी व भाई को मारी गोली
लखनऊ : बेखौफ बदमाशों के आगे राजधानी में पुलिस नतमस्तक होती जा रही है। सरेराह वारदात कर बेखौफ बदमाश फरार हो जा रहे हैं लेकिन राजधानी पुलिस उन पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। इस कारण बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के वीवीआईपी क्षेत्र हजरतगंज का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। वहीं गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सनसनीखेज घटना एसएसपी आवास के चंद कदमों की दूरी पर हुई, जिसके बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये जा रहे दावों पर सवाल उठने लगा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सूत्रों की मानें तो पूरी वारदात के पीछे पुरानी रंजिश है, जिसके कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, पुलिस भी पुरानी रंजिश को मानकर पड़ताल कर रही है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक, वजीरगंज निवासी शाहिद (45) और नामवर (35) सगे भाई हैं। मंगलवार शाम वह मिराज लाउंज आये थे। कुछ देर बाद वह लाउंज से बाहर निकले। तभी वहां घात लगाये बैठे बदमाशों ने शाहिद और नामवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से शाहिद और नामवर घायल हो गए। वारदात के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, शाहिद के सीने और पीठ में गोली लगी है, जबकि नामवर के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि दोनों खतरे से बाहर हैं। वहीं, वारदात के बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, बदमाश सीसीटीवी में जरूर कैद हुए होंगे।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहिद बाहुबली मुख्तार अंसारी का प्रतिनिधि है और लखनऊ में उनका काम देखता है। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि शाहिद और नामवर मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दोनों यहां वजीरगंज इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। दोनों अक्सर हबीबुल्ला इस्टेट स्थित मिराज लाउंज में अक्सर आते थे। वारदात के बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दी है। आशंका है कि, बदमाश सीसीटीवी फुटेज में जरूर कैद हुए होंगे। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश पांच से छह राउंड फायरिंग किये, जिसके बाद असलहा लहराते हुए भाग निकले। एसएसपी आवास के पास हुई घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।