भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए बी टेक प्रोग्राम में 20.22 प्रतिशत महिला छात्रों को प्रवेश दिया है. इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में महिला नामांकन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है. बता दें, साल 2019-20 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एपेक्स बोर्ड समिति ने निर्धारित 17 प्रतिशत का लक्ष्य तय किया था. इसकी तुलना में प्रवेश लेने वाले 262 छात्रों में से 53 लड़कियां हैं जो कि कुल 20 प्रतिशत के करीब हैं.