वेनेजुएला में प्रवेश कर सकता है अमेरिकी मरीन : केबेलो

कराकस : वेनेजुएला की सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष दिओसदादो केबेलो ने शनिवार को कहा कि दो देशों के सशस्त्र बलों के विमानों के बीच संघर्ष के बाद अमेरिकी मरीन्स के इस दक्षिण अमेरिकी देश में प्रवेश करने की संभावना प्रबल हो गई है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। केबेलो ने साओ पाउलो फोरम में उपस्थित कम्युनिस्ट नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ स्थिति वेनेजुएला के नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।हम छोटा और विनम्र देश हैं। और यहां यह संभवना प्रबल दिख रही है कि अमेरिकी मरीन्स वेनेजुएला में प्रवेश करेगा। ”

विदित हो कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव तब बढ़ गया जब जुआन गुआइडो का नेशनल एसेंबली पर नियंत्रण हो गया और उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साल 2018 में हुए दोबारा चुनाव को अवैध बताते हुए खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया। इसके बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों ने गुआइडो को मान्यता दे दी। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह मादुरो पर इस्तीफा देने का दबाव बनाने के लिए कूटनीति और प्रतिबंधों का सहारा लेना पसंद करेगा। लेकिन उसने सैन्य कार्रवाई के विकल्प को छोड़ा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com