मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गये

जगदलपुर (छत्तीसगढ़ह): नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में नक्सली शहीदी सप्ताह के ठीक एक दिन पहले शन‍िवार शाम जगदलपुर जिले में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने शव समेत बंदूकें एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं। मुठभेड़ में पांच से छह और नक्‍स‍ल‍ि‍यों के मारे जाने का दावा पुल‍िस कर रही है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्‍हा ने बताया कि, ओड़‍िशा सीमा से लगे ग्राम तिरिया के जंगल में नक्सली शहीदी सप्ताह में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में काफी संख्या में नक्सली एकत्र हुए थे, ज‍िसे पकड़ने के ल‍िए फौरन नगरनार थाने से एसटीएफ, डीआरजी एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।

पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए फायरिंग कर द‍िया, ज‍िससे सात वर्दीधारी नक्सली मारे गये। मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली।  आईजी सिन्‍हा ने बताया कि, मौके से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान इंसास रायफल, 303 रायफल, 12 बोर भरमार बंदूक, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पिटठू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है। उन्‍होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम पांच से छह और नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com