रोजवैली चिटफंड मामला : 7 अगस्त के बाद सीबीआई मुख्यालय हाजिर होंगे डेरेक ओ ब्रायन

कोलकाता : रोजवैली चिटफंड से बड़ी धनराशि तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले में पूछताछ के लिए सात अगस्त के बाद पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होंगे। उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली में खुद यह जानकारी दी है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि सीबीआई ने उन्हें नोटिस भेजा है जिसमें एक अगस्त को पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। वह जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक दूसरी चिट्ठी सीबीआई अधिकारियों को लिखी है जिसमें साफ किया है कि सात अगस्त को संसद का सत्र संपन्न होगा। उसके बाद वह जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर होंगे।

उल्लेखनीय है कि रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया है कि उसने रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू से 25 करोड़ रुपये लिये थे जिसे बाद में तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया था। इस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन डेरेक ओ ब्रायन ही करते हैं इसीलिए गत गुरुवार को सीबीआई की ओर से उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com