लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा के पहनावे को लेकर की थी टिप्पणी
रामपुर : फिल्म अभिनेत्री व पिछले आम चुनाव में रामपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ शाहबाद में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र टिप्पणी के मामले में शाहाबाद पुलिस ने रामपुर के सपा सांसद आजम खान के खिलाफ शनिवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। लोकसभा चुनाव के दौरान 14 अप्रैल 2019 को आजम खान ने रामपुर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित किया था। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद कई महिला संगठनों के अलावा राजनैतिक दलों ने भी आजम के इस बयान को लेकर निंदा की थी। कई दलों ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बेहद अमर्यादित करार दिया था।
उधर, प्रशासन ने भी इसका संज्ञान लिया और स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेश कुमार गुप्ता ने शाहबाद कोतवाली में आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शाहाबाद कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल को गठबंधन उम्मीदवार आजम खान द्वारा भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर अर्मादित टिप्पणी करने के आरोप सही मिले हैं। साक्ष्य को जुटाया गया है। पूरे प्रकरण की गहनता से तफ्तीश पूरी होने के बाद ही पुलिस ने आज आजम खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।